नेशनल सीनियर 2019: रोमांचक मुक़ाबलों के साथ आरंभ
सिक्किम के माजीतर में तीस्ता नदी किनारे स्थित सिक्किम मानिपाल विश्वविद्यालय में आज से सीनियर नेशनल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन शुरू हो गया । देश भर के राज्यो से 19 ग्रांड मास्टर ,23 इंटरनेशनल मास्टर और 57 इंटरनेशनल टाइटल होल्डर समेत कुल 186 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पहला दिन वैसे वरीयता प्राप्त खिलाड़ियो के नाम रहा । हालांकि तीसरे बोर्ड पर दिल्ली के तीसरे वरीय वैभव सूरी को 95 वे वरीय जम्मू कश्मीर के सुमित ग्रोवर नें 73 चाल लंबे चले मुक़ाबले मे ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया और यह दिन का सबसे बड़ा उलटफेर रहा पर उनके अलावा शीर्ष 10 के सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें आसान जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । सिक्किम के खेल सचिव कुबेर भण्डारी नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का आधिकारिक उदघाटन किया ।
ये है वो खूबसूरत नजारे के करीब सिक्किम मानिपाल विश्वविद्यालय का शानदार कॅम्पस जहां पहली बार शतरंज का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है
आयोजन स्थल के ही तीस्ता नदी का किनारा लगा हुआ है और यह इसे शतरंज के लिए एक अच्छा वातावरण देता है
अनुभवी अभिजीत है टॉप सीड तो गत विजेता अरविंद चितांबरम के पास अपने खिताब को बचाने की चुनौती है
भारतीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का आज से शुभारंभ हो गया और इस वर्ष वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम के सामने अपने खिताब को बचनेकी बड़ी चुनौती होगी क्यूंकी इस बार मुक़ाबला काफी कडा नजर आ रहा है । प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और 5 बार के कॉमनवैल्थ विजेता ग्रांड मास्टर अभिजीत गुपत्र को दी गयी है और ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम को दूसरी वरीयता मिली है । ग्रांड मास्टर वैभव सूरी ,दीप सेनगुप्ता ,ललित बाबू ,दीप्तयान घोष ,संदीपन चंदा ,दीपन चक्रवर्ती ,विसाख एनआर और विष्णु प्रसन्ना को क्रमशः तीसरे से लेकर दसवी वरीयता दी गयी है ।
उदघाटन समारोह में सभी अतिथिगण
सिक्किम के खेल सचिव कुबेर भण्डारी नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का आधिकारिक उदघाटन किया
पहले ही राउंड में मध्य प्रदेश के आयुष शर्मा नें अभिजीत को आसानी से मैच जीतने नहीं दिया ,खैर अभिजीत नें इसे अपने अनुभव से ज्यादा मुश्किल भी नहीं होने दिया
लंदन से लौटकर सीधे सिक्किम पहुंचे वर्तमान चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें दूसरे बोर्ड पर समान रंग के ऊंट के एंडगेम में तामाङ तेंदुप को पराजित किया
तीसरे बोर्ड पर जम्मू कश्मीर के सुमित ग्रोवर नें बेहतरीन मुक़ाबला खेलते हुए तीसरे वरीय दिल्ली के वैभव सूरी को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया और यह आज का सबसे बड़ा उलटफेर रहा ( फोटो - सुमित फेसबुक )
चौथे सीड दीपसेन नें निखिल महाजन के आक्रमण को निस्तेज करते हुए मुक़ाबला जीत लिया
Pairings/Results
Round 1 on 2019/12/10 at 02:00 P.M.