chessbase india logo

नेशनल सीनियर 2019 - वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का दबदबा

by Nitesh srivastava - 12/12/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध सिक्किम शतरंज संघ के आयोजन में सिक्किम के तीस्ता नदी किनारे स्थित सिक्किम मानीपाल विश्वविद्यालय में बीते 10 दिसंबर से शुरू हुई नेशनल सीनियर चेस चैम्पियनशिप में तीन चक्रों की समाप्ति के बाद वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। तीन चक्रों में तीन अंक बनाकर कुल नौ खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रहे है। जिसमें सात ग्रांडमास्टर और दो इंटरनेशनल मास्टर शामिल है।खिताब के प्रबल दावेदार अभिजीत गुप्ता और अरविंद चितांबरम  नें फिलहाल सम्हाली कर अच्छी शुरुआत की है । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

सभी तस्वीरे - आईए धर्मेंद्र कुमार 

देश के विभिन्न राज्यों के 19 दिग्गज ग्रांडमास्टर और 23 इंटरनेशनल मास्टरों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के रोमांच को बढ़ा दिया है। प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षक पांच बार के कॉमनवेल्थ चैम्पियन और मिस्टर कॉमनवेल्थ के नाम से जाने जाने वाले और प्रतियोगिता के टॉप सीटेड ग्रांडमास्टर अभिजित गुप्ता (2611) और शतरंज के तीनों फारमेट के राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम (2605) है। दोनों ही खिलाड़ी तीन अंक बनाकर अंकतालिका में पहले और दूसरे स्थान काबिज है।

तीसरे चक्र के मैच में मिस्टर कॉमनवेल्थ अभिजित गुप्ता ने आई मोहम्मद नूबशाह शेख का हराकर बतादिया की उनकी नजर चैम्पियशिप की दावेदारी पर है। 

प्रतियोगिता के टॉप सीटेड अभिजित गुप्ता ने अपने दूसरे राउण्ड में काले मोहरों से खेलते हुए तेलंगाना के वी वरूण को सीसीलियन डिफेंस से खेलते हुए 24 चालों में पराजित कर दिया। वहीं तीसरे चक्र के मैच में उन्होंने सफेद मोहरों से खलेत हुए अपना विजय अभियान जारी रखा और इंटरनेशनल मास्टर मो नूबशाह शेख को स्लाव डिफेंस से 45 चालों में पराजित कर दिया।

शतरंज के तीनो फार्मेट के चैम्पियन ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम का विजय रथ सरपट भाग रहा है।  

प्रतियोगिता के दूसरे टॉप सीटेड ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम ने भी अपने दूसरे और तीसरे राउण्ड में विजय पताका फहराया। अरविंद ने जहां दूसरे राउण्ड में कर्नाटक के ओजश कुलकर्णी को सफेद मोहरों से खेलते हुए ग्रुनफेल्ड के एक्सचेंज वैरिएशन से 28 चालों में घुटने टकने पर मजबूर कर दिया।

वहीं तीसरे चक्र के मैच में उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए ग्रांडमास्टर पी कार्तिकेयन को पराजित किया।

तीसरे चक्र में आठवें बोर्ड पर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब प्रतियोगिता के 36वीं सीटेड खिलाड़ी आई एम नितिन 2329 ने नौवीं सीटेड खिलाड़ी ग्रांडमास्टर तमिलनाडु के एन आर विसाख 2516 के विजय अभियान पर ब्रेक लगाते हुए पराजित कर दिया।

वहीं तीसरे बोर्ड चौथे सीटेड ग्रांडमास्टर दीप सेन गुप्ता का नाबाद प्रदर्शन जारी नहीं रह सका उन्हें आईएम गुसैल हीमान ने 29 चालों बाद ड्रा खेलने पर मजबूर कर दिया। दोनों के बीच निमजों इडियन डिफेंस शैली से मैच खेला गया।

 

नौवें बोर्ड पर खेलते हुए 40वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी तमिलनाडु के सेंथिल के मारन 2305 तमिलनाडु के ही ग्रांडमास्टर 10वी सीटेट विष्णु प्रसन्ना 2493 को सफेद मोहरों से खेलते हुए कैटलॉन ओपनिंग का सहारा लेते हुए 30 चालों में ड्रा पर रोक दिया।

तीसरे चक्र में पाचवें बोर्ड पर ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा ने ग्रांडमास्टर दीप्तयन घोष के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा दोनों के ही प्रतियोगिता में 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है।

Rank after Round 3

Rk.SNoNameFEDRtgClub/City TB1 
11GMGupta AbhijeetIND2611PSPB3,0
2GMAravindh Chithambaram Vr.IND2605Tamil Nadu3,0
5GMLalith Babu M RIND2556Andhra Pradesh3,0
7GMChanda SandipanIND2545West Bengal3,0
8GMDeepan Chakkravarthy J.IND2535RSPB3,0
19GMLaxman R.R.IND2444RSPB3,0
21IMAkash GIND2431Tamil Nadu3,0
22GMNeelotpal DasIND2430PSPB3,0
36IMNitin S.IND2329RSPB3,0
103GMVaibhav SuriIND2597Delhi2,5


Contact Us