
आयुष शर्मा बने मध्य प्रदेश के तीसरे इंटरनेशनल मास्टर
22/09/2023 -मध्य प्रदेश के शतरंज के लिए एक बड़ी खबर आई है , प्रदेश के खंडवा के रहने वाले 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा अब इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । आयुष नें अभी कुछ दिन पूर्व एशियन जूनियर शतरंज स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ अंडर 18 खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया था पर पहले ही पाँच इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर चुके आयुष 2395.6 रेटिंग तक ही पहुँच पाये थे । पर कल आयुष नें अर्मेनिया में चल रहे सखात्जोर ओपन के दूसरे राउंड में मेजबान अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर तिगरान हरुतयून्यान से अपनी बाजी ड्रॉ खेलते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2400 अंको से अधिक कर लिया और इसके साथ अब भारत के नए इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । अगस्त 2023 तक भारत में कुल 125 इंटरनेशनल मास्टर थे । मध्य प्रदेश के इतिहास के आयुष तीसरे इंटरनेशनल मास्टर है , इससे पहले अक्षत खंपरिया 2011 और अनुज श्रीवात्रि 2020 में यह खिताब हासिल कर चुके है । पढे यह लेख