
शारजाह मास्टर्स R1 : भारत के फैब 4 का जीत से आरंभ
18/05/2023 -इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और इतिहास के सबसे बेहतर औसत रेटिंग वाले इंटरनेशनल ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट कहे जा रहे " शारजाह मास्टर्स 2023 " का आरंभ हो गया है और जैसी की उम्मीद थी पहले ही दिन पहले ही राउंड से हमें कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले । हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों में कोई बड़े उलटफेर का शिकार नहीं हुआ और आधिकतर शीर्ष खिलाड़ियों नें जीत के साथ शुरुआत की । भारत के प्रमुख नाम में डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन नें पहले राउंड की शुरुआत जीत के साथ की तो विदित गुजराती को युवा रूसी ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर नें आधा अंक बांटने पर विवश कर दिया । टॉप सीड ईरान के परहम मघसूदलू , चीन के यू यांगयी और मेजबान यूएई के सलेम सालेह की जीत भी खास रही । कैसा रहा पहला दिन पढे यह लेख ...