
प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास , करूआना को हराकर विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह
21/08/2023 -एक और जहां भारत के चंद्रयान चंद्रमा में पहुँचने का इतिहास रचने वाला है तो दूसरी ओर शतरंज की दुनिया में भारत के 18 वर्षीय प्रज्ञानन्दा नें इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,बड़ी बात यह है की कार्लसन से जब प्रज्ञानन्दा फाइनल मुक़ाबला करने उतरेंगे तो वह विश्व कप फाइनल खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे साथ ही यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्वनाथन आनंद के बाद इतिहास के दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे । प्रज्ञानन्दा नें इससे पहले हिकारु नाकामुरा को प्री क्वाटर फाइनल तो अर्जुन एरिगासी को क्वाटर फाइनल में मात देते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई थी , सेमी फाइनल में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना से दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहें के बाद आज टाईब्रेक मुक़ाबले में प्रज्ञानन्दा नें अपने शानदार बचाव ,शानदार आक्रमण और संतुलित खेल से 2.5-1.5 से जीत दर्ज की । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ,तस्वीर : फीडे और शाहिद अहमद