
जीसीएल D1&2 : आनंद की गंगा ग्रांड मास्टर्स निकली सबसे आगे
24/06/2023 -ग्लोबल चैस लीग के पहले दो दिन गंगा ग्रांड मास्टर्स टीम के नाम रहे है , ( जीसीएल ) के पहले दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन नें अपने प्रदर्शन से एक बार फिर बता दिया की मद्रास टाइगर की दहाड़ अब भी कायम है , आनंद नें अपनी टीम गैंग ऑफ ग्रांड मास्टर्स को चिंगारी गल्फ टाइटन्स पर 10-4 से शानदार जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई ,टीम के-आइकन खिलाड़ी आनंद नें पूर्व विश्व कप विजेता यान डूड़ा को सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में एक बेहद आक्रामक अंदाज में मात दी तो दूसरे दिन आनंद के सामने थे मैगनस कार्लसन जिसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा पर उनकी टीम के रिचर्ड रापोर्ट और बेला खोटेनेश्विली की जीत ने उनकी टीम को अल्पाइन वारियर्स पर शानदार जीत दिला दी और इस जीत के बाद गंगा ग्रांड मास्टर्स अब दो जीत के साथ सबसे आगे पहुँच गयी है । दो राउंड के बाद अन्य टीमों में बालन अल्सकन नाइट्स, एसजी अल्पाइन वारियर्स , त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स 1 मुक़ाबले जीत चुकी है जबकि चिंगारी गल्फ टाइटन्स अपने दो0नो मुक़ाबले हार चुकी है। पढे यह लेख