
दिल्ली फीडे महिला ग्रां प्री : हम्पी ,हरिका ,वैशाली पर रहेगी नजर
13/03/2023 -एक वर्ष पहले ही दुनिया के सबसे बड़े शतरंज आयोजन विश्व शतरंज ओलंपियाड का सफल आयोजन कर भारत विश्व स्तर पर अपनी आयोजक की छवि को पहले ही ऊंचाइयों पर ले जा चुका है और अब भारत पहली बार फीडे महिला ग्रां प्री का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में करने जा रहा है । फीडे महिला ग्रां प्री का आयोजन 25 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी । भारत की और से एक बार फिर से कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली पर सबकी नजरे रहेंगी तो वैशाली आर के लिए यह एक और मौका होगा विश्व स्तर पर खुद को साबित करने का । पढे यह लेख