
पद्मिनी 5वीं बार बनी नेशनल सीनियर चैम्पियन
11/07/2023 -पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की पद्मिनी राऊत अपने खेल जीवन में पाँचवीं बार भारत की राष्ट्रीय महिला शतरंज चैम्पियन बन गयी है । पद्मिनी नें अहमदाबाद मे चल रही 49वीं सीनियर महिला शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है , उन्होने अंतिम राउंड में वर्तमान एशियन चैम्पियन और लगातार दो बार की नेशनल चैम्पियन दिव्या देशमुख को अंतिम राउंड में पराजित करते हुए 11 राउंड में 9 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया । पद्मिनी इससे पहले 2014 से 2017 तक लगातार चार बार यह खिताब जीत चुकी है । पीएसपीबी की मैरी एन गोम्स दूसरे तो वेस्ट बंगाल की अर्पिता मुखर्जी तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख फोटो - अंकित दलाल