
विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज , नेपो - डिंग पर दुनिया की नजरे
08/04/2023 -तो बस अब से 22 दिन और उसके बाद हमें नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिल जाएगा जो की रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई होगा । मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के व्यक्तिगत निर्णय के चलते अब विश्व शतरंज को नया क्लासिकल विश्व शतरंज चैम्पियन मिलने जा रहा है । कज़ाकिस्तान के अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का उदघाटन एक रंगारंग समारोह में सम्पन्न हुआ । पहली बार रंग का निर्धारण एक रोबट के माध्यम से किया गया और 14 राउंड के इस मुक़ाबले में पहले गेम में नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे । देखे भारतीय समयानुसार कब शुरू होंगे यह मुक़ाबले । पढे यह लेख