
फीडे महिला कैंडिडैट :एना की जीत से बदले समीकरण ,अब हम्पी को टाईब्रेक में जीतना होगा
30/10/2022 -पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी की महिला फीडे कैंडिडैट के सेमी फाइनल में पहुँचने की आसान लग रही राह अब टाईब्रेक पर निर्भर हो गयी है क्यूंकी उनकी प्रतिद्वंदी उक्रेन की दिग्गज खिलाड़ी एना मुजयचूक नें अंतिम और चौंथे क्वाटर फाइनल क्लासिकल मुक़ाबले में करो या मरो की स्थिति में जीत दर्ज करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है । चौंथे राउंड के शुरू होने के पहले 1 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कोनेरु 2-1 से आगे चल रही थी और काले मोहरो से अंतिम राउंड में उन्हे सिर्फ आधा अंक की जरूरत थी पर एना मुजयचूक नें सफ़ेद मोहरो से हम्पी की पेट्रोफ डिफेंस के खिलाफ एक बार फिर बेहद आक्रामक रुख से खेल खेला और 58 चालों में एतिहासिक वापसी कर ली । अब रैपिड ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के माध्यम से जीतने वाली खिलाड़ी सेमी फाइनल में चीन की लेई टिंगजे से मुक़ाबला खेलेगी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Michal Walusza