
फीडे सर्किट लीडरबोर्ड : भारत के प्रणेश एम सबसे आगे
12/01/2023 -जैसा की हमने आपको दो दिन पहले ही बताया की विश्व शतरंज संघ नें आगामी 2024 कैंडिडैट टूर्नामेंट के लिए चयनित होने के तरीको में कुछ बड़े बदलाव किए है और उसी क्रम में फीडे ग्रांप्री से मिलने वाले स्थानो को बंद करते हुए हाइ लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट ( HIT) से सीधे एक स्थान को शामिल करने का निर्णय लिया था , अब इसी क्रम में फीडे नें अपने पहले फीडे सर्किट टूर्नामेंट के परिणामों को शामिल किया है और इसलिए कुछ दिनो पहले रिल्टन कप जीतने वाले भारत के नवीन ग्रांड मास्टर एम प्रणेश फिलहाल इस सूची में शीर्ष पर पहुँच गए है । पढे या लेख