
एमचैस रैपिड सीसीटी 2022 : एक साथ खेलेंगे 5 भारतीय
14/10/2022 -आज से शुरू हो रहे चैम्पियन चैस टूर 2022के अंतिम टूर्नामेंट एमचैस रैपिड शतरंज मे आपको एक साथ पाँच भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर से टॉप सीड होंगे और एक और खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे जबकि भारतीय खिलाड़ियों में पिछले बार के फाइनल में पहुंचे अर्जुन एरिगासी , इस साल पहली बार खेल रहे डी गुकेश भी आकर्षण का केंद्र होंगे जबकि यूरोपियन क्लब में शानदार खेल दिखा कर लौटे विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे , वहीं इस बार इंडियन चैस टूर जीतकर जगह बनाने वाले युवा आदित्य मित्तल पहली बार इस बड़े आयोजन में भाग लेंगे । पहले चार दिन राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड खेले जाएँगे और फिर टॉप 8 खिलाड़ी हमेशा की तरह प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । पढे यह लेख