
अलेक्सींको किरिल बने सनवे सिट्जस 2022 के विजेता
23/12/2022 -सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के नौवे संसकरण का खिताब रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सींकों किरिल नें अपने नाम कर लिया है । पूरे टूर्नामेंट में अलेक्सींकों किरिल ने शानदार खेल दिखाया और कुल 10 राउंड में अपराजित रहते हुए 8.5 अंक बनाए। इस दौरान किरिल नें 2837 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए सात जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपनी फीडे रेटिंग में 21 अंक भी जोड़े । अंतिम राउंड में किरिल नें उनके सबसे नजदीक चल रहे यूएसए के नीमन हंस मोके से ड्रॉ खेला । नीमन 8 अंक बनाकर ईरान के अमीन तबातबाई के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे ,ऐसे में टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार दूसरे स्थान का निर्धारण टाईब्रेक मुक़ाबला खेलकर किया गया जिसमें अमीन को 2-1 से पराजित करते हुए नीमन दूसरे स्थान पर रहे । भारत के मुरली कार्तिकेयन शीर्ष में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख