
कार्लसन ही बने जनरेशन कप के सरताज ,अर्जुन रहे उपविजेता
26/09/2022 -जूलियस बेर जनरेशन कप का खिताब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया और भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । जहां एक और कार्लसन युवा अर्जुन के सामने शानदार शतरंज खेलते हुए अपराजेय नजर आए तो वहीं दूसरी और अर्जुन के लिए यह टूर्नामेंट कई बड़ी जीत और अंत में बड़ी सीख देकर गया । यह पहला मौका था जब अर्जुन के सामने किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला विश्व चैम्पियन से हुआ और ऐसे में इस 18 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह हार एक बड़ा अनुभव देने वाली रही होगी । फाइनल के दूसरे दिन कार्लसन ने अर्जुन को लगातार 2 मैच में पराजित करते हुए खिताब जीत लिया । पढे यह लेख