
छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी : लौट आया मध्य भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट
09/09/2022 -मध्य भारत के सबसे बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की 20 साल बाद वापसी हो रही है । छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी शतरंज का आयोजन 2002 में पहली बार राजधानी रायपुर में किया गया था और तब इसे ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें जीता था । इस बार यह प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है और 28 सितंबर तक खेली जाएगी । प्रतियोगिता में कुल 35 लाख रुपेय के कुल पुरूष्कार रखे गए है और इसे मास्टर्स और चैलेंजर दो वर्गो में खेला जाएगा । दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जॉर्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया टॉप सीड होने की संभावना है ,अब तक प्रतियोगिता में 14 देशो के खिलाड़ी शामिल हो चुके है । पढे यह लेख