
फीडे कैंडीडेट्स : नाकामुरा और रिचर्ड नें बनाई जगह , कार्याकिन पर संशय बरकरार
31/03/2022 -विश्व शतरंज चैंपियनशिप को हुए अभी तीन माह ही हुए है पर अब अगला कौन सा खिलाड़ी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को चुनौती देगा इसकी तैयारिया पूरे ज़ोर पर है । फीडे ग्रांड स्विस के अंतिम पड़ाव के प्ले ऑफ की तस्वीर साफ होते ही फीडे कैंडीडेट्स 2022 की तस्वीर भी लगभग साफ हो गयी है । फीडे कैंडीडेट्स के दो बचे हुए स्थानो पर सबसे बेहतर ग्रां प्री अंको के आधार पर हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और यूएसए के हिकारु नाकामुरा का स्थान तय हो गया है हालांकि फीडे एथिक्स कमिसन द्वारा रूस के सेरगी कार्याकिन पर लगाया गया प्रतिबंध अगर नहीं हटा तो फिर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को जुलाई में होने वाले फीडे कैंडीडेट्स में जगह दी जा सकती है । पढे यह लेख