प्राग मास्टर्स 2022 : भारत के हरीकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर
13/06/2022 -विश्व शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले भारतीय प्रमुख टीम के सभी खिलाड़ी इस समय क्लासिकल शतरंज में सक्रिय नजर आ रहे है और इसी क्रम में इस समय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , पेंटाला हरीकृष्णा और कृष्णन शशिकिरण प्राग शतरंज में खेल रहे है । विदित -हरीकृष्णा मास्टर्स में तो शशि चैलेंजर में खेल रहे है । अब तक खेले गए चार राउंड के बाद मास्टर्स में पेंटाला हरीकृष्णा नें 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है जबकि हरीकृष्णा से पहला मैच हारने के बाद विदित नें लगातार तीन ड्रॉ खेलकर वापसी की कोशिश कर रहे है । 10 ग्रांड मास्टरों के बीच 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अभी 5 राउंड और खेले जाने बाकी है । पढे यह लेख