CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

लॉकडाउन ट्रेनिंग :19वां दिन :राजा पर आक्रमण कैसे ?

12/04/2020 -

हर शतरंज खिलाड़ी के लिए राजा पर आक्रमण करना ना सिर्फ सबसे मुख्य उद्देश्य होता है बल्कि यही वह कला है जिसमें हर कोई पारंगत होना चाहता है,क्यूंकी राजा की मात पर सफलता मतलब जीत । पर राजा पर आक्रमण करने के भी कुछ नियम है और यही आज हमारी लॉकडाउन ट्रेनिंग की 19वीं क्लास का विषय था । राजा पर आक्रमण करते समय आपके मोहरो की स्थिति सामने वाले के राजा की स्थिति साथ ही आक्रमण की क्षमता के साथ सामने वाले के बचाव की क्षमता भी मायने रखती है । आज इस विषय को हमने उक्रेन के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी वैसली इवांचुक की एक शानदार जीत से समझा और सीखा आइये देखे यह लेख । 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

लॉकडाउन ट्रेनिंग : 18वां दिन : ओल्ड इज गोल्ड

11/04/2020 -

दूसरे विश्व चैम्पियन लास्कर नें जब 1889 में अपने दोनों ऊंटों को कुर्बान करके एक मुक़ाबला जीता तो उन्हे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था की उन्होने  यह मैच खेलकर आने वाले सैंकड़ों वर्षो तक भविष्य के  खिलाड़ियों के लिए आक्रमण का आदर्श स्थापित कर दिया है । आने वाले समय में कई खिलाड़ियों नें उनके इस मुक़ाबले से सीखकर कई बेहतरीन मुक़ाबले खेले उसमें से नीमजोविच के खिलाफ 1914 में तराश के द्वारा खेला गया खेल इसका एक बेहतरीन उदाहरण है । कोरोना वायरस के चलते देश भर के चल रहे लॉकडाउन के साथ शुरू हुई चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का आज 18 वां दिन था ।आप सभी के सहयोग से हम यह कार्य सुचारु रूप से कर पा रहे है । पढे यह लेख 

लॉकडाउन ट्रेनिंग : 17वां दिन : क्लासिकल मुकाबले

10/04/2020 -

दुनिया मे हुई हर प्रगति के पीछे हमारे पूर्वजो के द्वारा की गयी शुरुआत ही आज की हमारी सफलता का कारण है ,ठीक वैसे ही शतरंज मे पूर्वजो द्वारा खेले गए मुक़ाबले हमारी आज की शतरंज की समझ और ज्ञान के पीछे है । कोरोना वायरस के चलते चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान चेसबेस इंडिया द्वारा चल रही शतरंज ट्रेनिंग का आज 17वां दिन था और जिसका विषय था - द रोल ऑफ क्लासिक मतलब पुराने खेलो से सीखना तो आज हमने सदियों पहले खेले गए मुक़ाबले का अध्ययन किया । पढे यह लेख और अगर आप नें आज का लाइव विडियो नहीं देखा तो चेसबेस टेकटिक्स भी हल करे । 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :16वां दिन : आक्रमण के लिए एक्स्चेंज

09/04/2020 -

शतरंज में कई बार आपके सामने दो रास्ते होते है एक सामने वाले के जबाबी आक्रमण का जबाब बचाव करके दिया जाये या फिर कोई ऐसा मौका खोजा जाये जब आप बोर्ड पर मोहरो की ऐसी अदला बदली करे जो आपको सीधे खेल में सक्रिय करते हुए आक्रमण करने का मौका दे दे । आज कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का 16 वां दिन था चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग का भी आज 16वां पड़ाव था और एक बार फिर आप सबके सहयोग से हमने इसे सफलता पूर्वक पूरा कर लिया । आज की ट्रेनिंग में हमने विश्वनाथन आनंद की पीटर लेको पर और रुसलान पोनोमरियोव की मेगनस कार्लसन पर शानदार जीत से हमने काफी कुछ सीखा । पढे यह लेख 

लॉकडाउन ट्रेनिंग :15वां दिन :आर्ट ऑफ एक्स्चेंज !

08/04/2020 -

कहते है की शतरंज में जिस किसी को भी मोहोरो को एक्स्चेंज करना आता हो मतलब अदला बदली करते हुए इस बात की समझ हो की किस मोहरे को बोर्ड पर रखना है और किसको खेल से बाहर करना है, वह ही शतरंज का अच्छा खिलाड़ी बन सकता है । कई बार अच्छे मोहरो को खेल से बाहर करके खिलाड़ी मैच हार भी जाते है तो कई खिलाड़ी इसी कला का सही उपयोग करके हारे मैच ड्रॉ भी कर लेते है और कभी कभी जीत भी जाते है । तो " द आर्ट ऑफ एक्स्चेंज " यह था हमारी लगातार 15 वे दिन की शतरंज ट्रेनिंग का विषय को कल 16वे दिन भाई जारी रहेगा । कोरोना वायरस के चलते देश बंद है और ऐसे में चेसबेस इंडिया नें आपको लगातार 21 दिन हिन्दी भाषा और अँग्रेजी भाषा में शतरंज को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा था और उसे ही हम पूरा कर रहे है । पढे यह लेख 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग : 14वां दिन - सुरक्षित प्यादा !

07/04/2020 -

कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन का आज देश मे 14 वां दिन था तो चेसबेस इंडिया द्वारा चल रहे निःशुल्क शतरंज ट्रेनिंग का आज भी आज लगातार 14वां दिन था और आज हमारा विषय था प्रोटेक्टड पासर प्यादे अर्थात मतलब सुरक्षित पासर प्यादे ,मतलब ऐसे प्यादे जिन्हे मारना विरोधी राजा के लिए संभव नहीं होता ऐसे मे जिनके पास भी यह प्यादे होते है अधिकतर उनकी जीत निश्चित होती है तो इस लेख मे आप भी इसे देखे । वही दूसरी ओर आप सभी के सहयोग से हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 12000 सब्सक्राइबर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है । पढे यह लेख 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :13वां दिन : सयुंक्त और अलग-2 पासर प्यादे !

06/04/2020 -

आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का लगातार 13वां दिन था और एक बार फिर आप सभी के साथ मिलकर हमने एक और ट्रेनिंग क्लास को पूरा किया । खैर आज का हमारा विषय था सयुंक्त और अलग-2 पासर प्यादे ! शतरंज मे हमेशा तो हम सयुंक्त प्यादों की ही मजबूत मानते है और अधिकतर स्थिति में एक साथ जुड़े हुए प्यादे ही मजबूत होते है पर कभी कभी राजा के एंडगेम में अलग अलग प्यादे भी कमाल दिखाते है । इसके अलावा आप सभी के सहयोग से कोरोना पीड़ितों के लिए हम जो राशि एकत्र कर रहे है वह लगातार अपने उद्देश्य की प्राप्ति की ओर है आप नें अगर अभी तक अपना नाम 9 अप्रैल को होने वाले चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ में शामिल नहीं कराया है तो अभी कराये । पढे यह लेख । 

कोरोना असर :नहीं होगा अब ग्रांड चेस टूर 2020

06/04/2020 -

लगता है इस वर्ष शतरंज खिलाड़ियों को दिग्गज ग्रांड मास्टरों को बड़े मुकाबलो में खेलते देखना अब संभव नहीं होगा और कई सारे खेलो के ही तरह शतरंज को भी इसका बड़ा नुकसान उठाना होगा । खैर अब खबर यह है की शतरंज जगत के सबसे बड़े मुक़ाबले मतलब ग्रांड चेस टूर के सभी टूर्नामेंट को वर्ष 2020 के लिए रद्द घोषित कर दिया गया है मतलब अब ग्रांड चेस टूर 2021 में ह खेला जाएगा । जीसीटी के अध्यक्ष पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें इस सीरीज को रद्द करने की घोषणा की । इसके साथ ही इस बात की संभावना भी काफी हद तक है की इस सीरीज का पिछले वर्ष पहली बार भारत में हुआ टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स भी अब नहीं खेला जाएगा । पढे यह लेख 

चलिये एक साथ लड़ेंगे कोरोना से : 9 अप्रैल को खेले चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़

05/04/2020 -

चेसबेस इंडिया फ़ाउंडेशन एक बार फिर देश में आई एक बड़ी आपदा के समय इस मुश्किल घड़ी में सभी शतरंज परिवार के साथ मिलकर कोरोना वाइरस के खिलाफ प्रधान मंत्री राहत कोष में दान देने के लिए अभियान चला रहा है इसीलिए हम आयोजित करने जा रहे है "लेट्स फाइट कोरोना टुगेदर " मतलब "आओ कोरोना से मिलकर लड़े "ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट । आप सभी कुछ ना कुछ राशि दान देकर ना सिर्फ इस अच्छे कार्य में सहभागी बन सकते है बल्कि बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से खेलने का मौका पा सकते है । अभी तक विदित गुजराती और कृष्णन शशिकिरण जैसे बड़े नाम इसमें जुड़ चुके है । आइये हम साथ मिलकर कोरोना को हराते है । प्रतियोगिता में कैसे ले भाग उसके लिए पड़े यह लेख 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :12वां दिन :प्यादो का ब्रेकथ्रू

05/04/2020 -

कोरोना के मुश्किल समय के बीच आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का लगातार आज 12वां दिन था और आज हमने बात की पासर प्यादे की खास स्थिति के बारे मे जब बराबर प्यादे होते हुए भी कोई एक जो पहल कर सके जीत दर्ज कर सकता है । यह एक ऐसी स्थिति जिसका अध्ययन हर शतरंज खिलाड़ी को एक बार करना ही होता है । अब तक बहुत सारे लोगो के ईमेल हमें मिल रहे है और  हमें खुशी है की आप हमारे प्रयास को सराह रहे है । खैर दोस्तो आप चेसबेस इंडिया के कोरोना पीड़ितों के लिए राशि एकत्रित करने में सहयोग करने के लिए अब चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ मे भी भाग ले सकते है । पढे यह लेख 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग :11वां दिन : आउटसाइड पासर

04/04/2020 -

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर  लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का आज लगातार 11वां दिन था और इसके साथ ही हमारी यह निःशुल्क ट्रेनिंग सीरीज अपने आधे से अधिक के पड़ाव को पार कर गयी है । ट्रेनिंग मे आज हमारा विषय था आउटसाइड पासर , और हमने रोजाना टेकटिक्स के अभ्यास के बाद पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर और महान खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई के खेल से प्यादो की बोर्ड के छोर पर इस स्थिति का अच्छे से आकलन किया और सीखा । इसी के साथ चेसबेस इंडिया कोरोना पीड़ितों के लिए सहायता के एक मुहिम चला रहा है जिसमें आप भी हाथ बटा सकते है । तो अगर आप अभी तक इस ट्रेनिंग से नहीं जुड़े है तो जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग 10वां दिन - सिसिलियन का सामना

03/04/2020 -

आज लॉकडाउन शतरंज ट्रेनिंग का 10 वां दिन था और इसके साथ ही अब 21 दिन की ट्रेनिंग में 11 दिन का प्रशिक्षण और बाकी है हमारे सभी देखने वाले हमें काफी ईमेल और सुझाव भेज रहे और उसी के अनुसार हम अपना विषय तय कर रहे है । आज 10वे दिन हमने सिसिलियन डिफेंस पर काम करना जारी रखा और मुख्य रूप से हमने विश्वनाथन आनंद के अलेक्ज़ेंडर मोरोज़ेविच के खिलाफ खेले गए इतिहासिक मुक़ाबले का अध्ययन किया ओर जाना की कैसे सफ़ेद मोहरो से विश्वनाथन आनंद के द्वारा खेला गया यह मैच सिसिलन नजडोर्फ के खिलाफ एक शानदार हथियार हो सकता है । पढे यह लेख 

फीडे को कैंडीडेट टूर्नामेंट आगे बढ़ाना चाहिए था:विदित

03/04/2020 -

भारत के नंबर 2 शतरंज ग्रांड मास्टर और देश के सबसे सक्रिय शतरंज खिलाड़ियों में से एक विदित गुजराती भी इन दिनो अपने घर पर है और कोरोना के चलते कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पा रहे पर वह अपने इस समय का उपयोग अपने शौक पूरे करने में बिता रहे है चाहे वह परिवार के साथ रामायण जैसे धारावाहिक का आनंद उठाना हो । साथ ही वह किताबे पढ़कर नए नए व्यायाम के तरीके सीखकर भी वह खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को मजबूत बना रहे है । पिछले दिनो उन्होने पंजाब केसरी अखबार से बातचीत की और इस दौरान उन्होने अपने खेल से लेकर फीडे कैंडीडेट तक के आयोजन पर अपने विचार रखे पढे यह लेख । 

लॉकडाऊन ट्रेनिंग - आठवाँ और नौवाँ दिन एक्स्चेंज सेक्रीफाइस और सिसिलियन डिफेंस

02/04/2020 -

टोटल लॉकडाउन ट्रेनिंग आज अपने नौवे पड़ाव को पार कर गयी ,हमें लगातार आपके संदेशो को पढ़कर बहुत अच्छा लगता है की आप इसे पसंद कर रहे है और हम इस मुश्किल वक्त मे शतरंज के माध्यम से आपको कुछ जानकारी  दे पा रहे है और आपको कुछ फायदा पहुंचा पा रहे है तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है । आठवे दिन की ट्रेनिंग मे हमने लगातार एक्स्चेंज सेक्रीफाइस पर बात की और पाल केरस और विक्टर कोर्चनोई के खेल के जरिये इसकी बारीकियों को सीखा । नौवे दिन हमारी नजर इस बात पर थी की कैसे चेसबेस 15 और चेसबेस अकाउंट की मदद से हम किसी भी ओपेनिंग की मदद से कोई भी ओपेनिंग की तैयारी की जा सकती है , तो आइये पढ़ते है यह लेख 

अप्रैल फीडे रेटिंग - हम्पी का दूसरा स्थान बरकरार

01/04/2020 -

वैसे तो कोरोना वायरस के चलते मार्च माह में शतरंज के अधिकतर टूर्नामेंट रद्द हुए पर फीडे महिला ग्रां प्री और आधे ही हुए फीडे कैंडीडेट के कारण शीर्ष खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग में असर पड़ा है । हालांकि यह रैंकिंग अब आने वाले एक और माह तक या और ज्यादा भी स्थिर रहने के आसार नजर आ रहे है । खैर भारत की कोनेरु हम्पी बिना मैच खेले भी विश्व रैंकिंग मे दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि हरिका नौवे स्थान पर है । 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी शीर्ष भारतीय है और 15 वे स्थान पर काबिज है जबकि युवा विदित गुजराती 23 वे तो हरिकृष्णा 27 वे स्थान पर है जबकि इनके अलावा सिर्फ अधिबन भास्करन ही शीर्ष 100 मे शामिल है । पढे रह लेख 

Contact Us