CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

नेशनल टीम 2020 - अपराजित पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बनी पुरुष महिला दोनों वर्गो की विजेता

14/02/2020 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजराज स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में 7 फरवरी से आयोजित 40वीं राष्ट्रीय ओपेन टीम और 18वीं महिला राष्ट्रीय टीम चेस चैम्पियनशिप का शानदार समापन 13 फरवरी को हुआ। दोनों की वर्गों में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम कर लिया। वहीं उपवितेजा का खिताब दोनों ही वर्गों में (ओपेन 14/18, महिला 10/14) एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने अपने नाम कर लिया। तीसरे स्थान पर ओपेन वर्ग में 13 अंक हासिल कर रेलवे बी की टीम और महिला वर्ग में 10 अंक अर्जिक एयर इंडिया की टीम रही। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो आईए गोपाकुमार

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

क्रेन्स कप 2020- कोस्टिनीयुक पर जीत से हम्पी फिर बढ़त पर,हरिका नें जू वेंजून को ड्रॉ पर रोका

14/02/2020 -

एक दिन के विश्राम के बाद अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में पुनः शुरू हुए केर्न्स कप महिला शतरंज के छठे राउंड में भारत को कोनेरु हम्पी नें शानदार जीत के साथ आगाज करते हुए पुनः सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । कोनेरु नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को लगभग ड्रॉ होने जा रहे घोड़े और प्यादों के एंडगेम में पराजित करते हुए  एक बार फिर अपने एंडगेम की महारत साबित हुए अंक तालिका में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून के साथ जगह बना ली है । जू वेंजून को आज भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । अमेरिका की 16 वर्षीय यिप नें अपनी दूसरी दर्ज की तो बाकी के मुक़ाबले आज अनिर्णीत रहे । पढे यह लेख  

प्राग मास्टर्स R1: विदित नें शंकलंद पर जीत से खोला खाता !

13/02/2020 -

चेक गणराज्य का प्रसिद्ध प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है और पहले ही राउंड मे भारत के विदित गुजराती नें अपनी बेहतरीन जीत से भारतीय प्रसंशकों मे उत्साह भर दिया है । विदित नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अमेरिकन दिग्गज खिलाड़ी सैमुएल शंकलंद को बेहद आक्रामक अंदाज मे मात देते हुए अपना पहला अंक बनाया और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपना पहला मुक़ाबला स्वीडन के निल्स ग्रांडेलिउस से ड्रॉ खेला है । पहले दी दो और परिणाम आए और रूस के निकिता वितुगोव नें जीत के साथ अपने खिताब को बचाने के संकेत दे दिये है तो पोलैंड के जान डुड़ा नें भी पहले ही राउंड मे जीत से अपनी अच्छी लय का संकेत दे दिया है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप 2020 - हम्पी की नाना पर शानदार जीत

12/02/2020 -

अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे विश्व महिला शतरंज के बड़े टूर्नामेंट केर्न्स कप में 1 दिन के विश्राम के ठीक पहले हुए पांचवे राउंड में सभी पांचों मैच के परिणामो नें जोरदार संघर्ष सबसे सामने रखा । भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा जहां एक और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी नें सबसे आगे एकल बढ़त पर चल रही जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को मात देते हुए अच्छी खबर दी तो हरिका द्रोणावल्ली को प्रतियोगिता में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा उन्हे खराब लय से जूझ रही रूस की गुनिना वालेंटीना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । खैर विश्व चैम्पियन जु वेंजून और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो लगातार चार हार के बाद आखिरकार अमेरिका की 16 वर्षीय प्रतिभा यिप करिसा नें पहली जीत का स्वाद चखा । पढे यह लेख  

नेशनल टीम 2020ः पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की ओपेन व महिला दोनों ही वर्गो में बढ़त बरकरार

11/02/2020 -

गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में अहमदाबाद के गुजरात स्टेट कॉपेरेटिव बैंक परिसर में चल रही नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप 2020 में टॉप सीटेड टीम पेट्रोलियम स्पोर्ट्स ने ओपेन व महिला दोनों की वर्गो में अपने शानदार खेल से एकल बढ़त बना ली है। ओपेन वर्ग के छठें राउण्ड में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम ने रेलवे ए की टीम को 2.5-1.5 अंक से पराजित कर दिया। वहीं महिला टीम ने चौथे राउण्ड में तमिलनाडु बी की टीम को इतने ही अंकों से पराजित कर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। ओपेन में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स के तीन खिलाड़ियों के मैच जहां ड्रा रहे वहीं टीम के लिए मुरली कार्तिकेयन के निणार्यक जीत हासिल की। महिला वर्ग में टीम के लिए मैरी अन्ना गोम्स और पद्मिनी राउत ने टीम के लिए अहम जीत हासिल की। टीम की सौम्या स्वामीनाथन को हार का सामना करना पड़ा। वहीं निशा मोहोता ने अपना मैच ड्रा खेला। वहीं अंकतालिका में दूसरे स्थान पर दोनों ही वर्गों में एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने कब्जा जमाये हुए है। पढ़े नितेश श्रीवास्वत की रिपोर्ट, फोटो-गोपाकुमार

केर्न्स कप 2020:विश्व चैम्पियन जू वेंजून की पहली जीत

11/02/2020 -

केर्न्स कप 2020 मे आज चौंथा राउंड खेला गया और आज का मुख्य मुक़ाबला था मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून और रूस की गुनिना वालेंटीना के बीच जिसमें काफी उतार के बाद आखिरकार जू वेंजून अपनी पहली जीत दर्ज करने मे कामयाब रही जबकि अमेरिका की यिप क्रसिया को रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें खाता नहीं खोलने नहीं दिया । भारत के लिहाज से दिन शांतिपूर्ण बीता और शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें रूस की लागनों काटेरयना से तो हरिका द्रोणावल्ली नें इरिना कृश से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । प्रतियोगिता मे अब 5 राउंड का मुक़ाबला खेला जाना बाकी है और फिलहाल जॉर्जिया की नाना दगनिडजे आधे अंक की बढ़त बनाए हुए है ऐसे मे विजेता कौन होगा इसके लिए अगले तीन राउंड के परिणाम काफी मायने रखेंगे । पढे यह लेख 

हम अधिबन की हार से क्या सीख सकते है ?

10/02/2020 -

शतरंज का खेल तब समाप्त होता है जब कोई खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी की मात देता है या फिर बोर्ड में आगे का खेल संभव ना हो मतलब ड्रॉ की स्थिति या जब खिलाड़ी हार स्वीकार कर लेता है और जब कोई आपसी समझौता होता है। कभी-कभी एक प्रतिभागी के मैच के समय पर ना पहुँचने पर आपको वॉकओवर मिलता है लंबे समय से खेल के यही तरीके तय किए गए थे। हालाँकि, हाल ही में तकनीकी विकास के कारण,कुछ नए नियमो को जोड़ा गया है जहाँ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने साथ ले जाने की मनाही है। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, टैबलेट आदि पर पाबंदी है। हालांकि, एनालॉग घड़ी के बारे में क्या? वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। नेशनल टीम चैंपियनशिप 2020 में, भास्करन अधिबन को एनालॉग घड़ी पहनने के लिए हारा घोषित कर दिया गया । वास्तव में क्या हुआ और यह निर्णय क्यों दिया गया? हमनें पता लगाया पढे सागर शाह के लेख का हिन्दी मे अनुवाद  

केर्न्स कप 2020: हरिका नें कोस्टिनीयुक को हराया

10/02/2020 -

विश्व के सबसे बड़े महिला टूर्नामेंट माने जा रहे 1 लाख 80 हजार अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाले केर्न्स कप इंटरनेशनल शतरंज में तीसरे राउंड में अच्छा संघर्ष देखेने को मिला और पाँच में से तीन मैच के परिणाम जीत -हार से निकले जबकि दो मैच अनिर्णीत रहे । भारत के लिहाज से दिन अच्छा गया । भारत की नंबर  2 महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक पर धमाकेदार जीत से पूरा अंक अर्जित करते हुए 2 अंक के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । वही हार के बाद भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी के सामने थी मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून पर मुक़ाबला दर्शको की उम्मीद के विपरीत शांतिपूर्ण ड्रॉ रहा । जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे तीन राउंड के बाद सबसे आगे चल रही है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप 2020- कोनेरु हम्पी की अप्रत्याशित हार

09/02/2020 -

क्रेन्स कप इंटरनेशनल महिला शतरंज मे दूसरे राउंड में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को उक्रेन की शीर्ष खिलाड़ी मारिया मुजयचूक  से करारी हार का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेलते हुए हम्पी अपने राजा के ओर हुए जोरदार आक्रमण को सम्हाल नहीं पायी और मात्र 34 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ खेला ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के खिलाफ उनकी बाजी अनिर्णीत रही । दूसरे दिन मारिया के अलावा रूस की लागनों काटेरयना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें भी अपनी पहली जीत दर्ज की । 1लाख 80 हजार डॉलर के इस पुरुषकार राशि के टूर्नामेंट में कुल 9 मुक़ाबले खेले जाएँगे । अगले राउंड में कोनेरु हम्पी के सामने विश्व चैम्पियन जु वेंजून होंगी तो हरिका कोस्टिनीयुक से खेलत्नी नजर आएंगी । पढे यह लेख 

नेशनल टीम 2020 :एयरपोर्ट अथॉरिटी टॉप पर, पट्रोलियम स्पोर्ट्स तीसरे स्थान पर खिसकी

08/02/2020 -

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजराज स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में 40वीं नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप और 18वीं नेशनल टीम वुमेन चेस चैम्पियनशिप का आयोजन गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजरात स्टेट कॉपेरेटिव बैंक के शानदार हाल में 7 फरवरी से हो रहा हैं। 13 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन ओपन और महिला वर्ग में अपने बेहतरीन खेल से एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं एयर इंडिया की टीम दोनों ही वर्गां में दूसरे और प्रतियोगिता की टॉप सीटेड और दिग्गज ग्रांडमास्टरों से सजी पट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम तीसरे स्थान पर चल रही है। ओपन वर्ग में जहां 9 चक्र वहीं महिला वर्ग में 7 चक्रों में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।खैर सबसे बड़ी खबर तीसरे राउंड में हाथ में घड़ी पहनने की वजह से अधिबन भास्करन की हार रही । पढ़े नितेश श्रीवास्तव  की रिपोर्ट, तस्वीरे - गोपाकुमार

केर्न्स कप - हम्पी नें की जीत से शुरुआत ,लाइव रैंकिंग में विश्व नंबर 2 बनी

08/02/2020 -

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरु हम्पी ने केर्न्स कप शतरंज के पहले राउंड में अमेरिका की 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी यिप करिसा को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपना पहला अंक बनाकर शानदार शुरुआत की बल्कि साथ साथ ही विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून को पीछे छोड़ते हुए लाइव रेटिंग में विश्व में दूसरा स्थान हासिल कर लिया । भारत की द्रोणावल्ली हरिका नें भी पहले दिन तीसरी सीड विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना से ड्रॉ खेलते हुए अच्छी शुरुआत की है । विश्व महिला शतरंज के लिहाज से केर्न्स कप को सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में गिना जा रहा है । पढे यह लेख 

केर्न्स कप : हम्पी को आसान- हरिका को कठिन चुनौती

07/02/2020 -

अब से कुछ ही देर में विश्व महिला शतरंज के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । पहले राउंड के मुक़ाबले तय हो गए है और अब देखना होगा की महिला शतरंज के तीनों फॉर्मेट के विश्व चैम्पियन जु वेंजून ,कोनेरु हम्पी और लागनों काटेरयना की मौजूदगी कौन खिताब अपने नाम करेगा । यह टूर्नामेंट इस मायने में भी खास है की महिलाओं के लिए अब इसे सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन आयोजन भी कह सकते है । प्रतियोगिता की पुरूष्कार राशि भी 1 लाख 80 हजार अमेरीकन डॉलर है । पहले राउंड में भारत की हरिका द्रोणावल्ली को लागनों काटेरयना  की कठिन चुनौती का सामना करना होगा जबकि कोनेरु के लिए अमेरिकन डबल्यूजीएम यिप करिसा अपेक्षाकृत आसान मुक़ाबला नजर आता है । पढे यह लेख 

40वीं नेशनल टीम - सितारो से सजी पीएसपीबी होगी दावेदार, क्यूँ आज भी नहीं बढ़ती है पुरूष्कार राशि?

06/02/2020 -

भारत में अगर हम टीम चैंपियनशिप की बात करे तो सिर्फ नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का नाम ही दिमाग में सबसे पहले आता है क्यूंकी यही वह प्रतियोगिता है जिसमें देश के सबसे बड़े नामी ग्रांड मास्टर खेलते नजर आते है दरअसल आप भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के हिसाब से इसे भारत का सबसे बड़ा मैच भी कह सकते है । फर्क बस यह होता है की इस बार खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए खेलते नजर आते है । इस बार नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के 40 वे संस्करण का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है । हर बार की तरह ग्रांड मास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम पुरुष और महिला वर्ग मे खिताब की प्रबल दावेदार है तो एयर इंडिया ,रेल्वे ,और एएआई जैसी टीमें भी खिताब हासिल करने की क्षमता रखती है । हालांकि आज भी इस बड़े टूर्नामेंट की छोटी पुरूष्कार राशि आपको चौंकाने के लिए काफी है । आइये नजर डालते है इस बार की टीम और पुरूष्कार दोनों पर । 

प्राग इंटरनेशनल – विदित और हरिकृष्णा आएंगे नजर

05/02/2020 -

इसी माह की 11 तारिख को एक बार फिर प्राग इंटरनेशनल शतरंज में भारत के सुपर ग्रांड मास्टर और विश्वनाथन आनंद के बाद 2700 रेटिंग क्लब के सदस्य पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती खेलते नजर आएंगे । बस इस बार विदित पहली बार भारत के नंबर 2 खिलाड़ी के तौर पर किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे होंगे जबकि हरिकृष्णा लंबे समय बाद भारत के नंबर 3 खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे । इन दोनों के अलावा विश्व के 8 और सुपर ग्रांड मास्टर इस 9 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में ज़ोर आजमाइश करेंगे । प्रतियोगिता की पुरुषकार राशि कुल 44,000 यूरो मतलब तकरीबन 36 लाख रुपेय होगी । पढे यह लेख 

जालंधर मे हुआ स्ट्रीट शतरंज का आयोजन – शतरंज को बढ़ावा देने का नया प्रयास

04/02/2020 -

जालंधर में बीते रविवार शतरंज एक खास रूप मे सबके सामने था क्योंकि बंद कमरो के अंदर बिना आवाजों के खेले जाने वाला शतरंज का खेल आज शहर की सड़को के शोर शराबे ,गाड़ियों की आवा जाही और लोगो की भीड़ के बीच खेला जा रहा था । जालंधर शतरंज एसोसिएशन से सम्बद्ध फिशर शतरंज नें सेंट्रल मॉडल टाउन मार्केट के “खाओ पियो जियो रेस्तरां” में स्ट्रीट शतरंज लीग का आयोजन किया। 2 फरवरी 2020 को हुए आयोजन का ना सिर्फ लोगो नें सराहा बल्कि जालंधर के बड़े खिलाड़ी भी इसमें खेलते नजर आए। शतरंज को जन जन तक पहुँचाने के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए क्यूंकी खेल को आगे ले जाने के लिए हमें कुछ इसी तरह के रचनात्मक प्रयोगो की जरूरत है ।पढे यह लेख और जाने इस टूर्नामेंट के बारे मे

Contact Us