chessbase india logo

ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

by Niklesh Jain - 30/07/2022

भारतीय टीम नें शतरंज ओलंपियाड में पहले दिन की शुरुआत अपेक्षा के अनुसार शानदार जीत से की है और दोनों वर्गो में देश की तीनों टीमों नें अपने मुक़ाबले 4-0 से जीतकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की । हालांकि पहले दिन कुछ ऐसे  मुक़ाबले भी रहे जब कुछ बोर्ड पर जीत मुश्किल नजर आ रही थी पर भारतीय खिलाड़ियों नें अनुभव दिखाते हुए बाजी मार ली । सबसे ज्यादा मुश्किल बाजी थी महिला वर्ग में टॉप बोर्ड पर खेल रही भारतीय टीम की तानिया सचदेव की जिन्होने 6 घंटे तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की तो कोनेरु हम्पी नें भी हारी लग रही बाजी पलट दी जबकि निहाल सरीन के सामने उनका विरोधी ड्रॉ लग रही बाजी नहीं सम्हाल पाया । कुल मिलाकर पहले दिन भारत नें 24 अंक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया । पढे यह लेख  Photo - Stev Bonhage & Aditya Sur Roy 

शतरंज ओलिम्पियाड – क्लीन स्वीप के साथ भारत की दमदार शुरुआत , तानिया नें छह घंटे में जीती रोमांचक बाजी 

Photo - Stev Bonhage & Aditya Sur Roy

मामल्लापुरम, 27 जुलाई ( निकलेश जैन ) 44वें शतरंज ओलिम्पियाड में पहले दिन भारतीय टीम नें उम्मीद के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुक़ाबले जीतकर ना सिर्फ विरोधी टीमों को परास्त किया बल्कि साथ ही यह संदेश दिया है की हम इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है । 

आपको बता दे की मेजबान होने के नाते भारत नें पुरुष और महिला वर्ग में 3-3 टीमें उतारी है और दोनों मुख्य टीम के अलावा भारत की बी और सी टीमों नें भी पहले दिन 4-0 से जीत हासिल की है । 

सबसे पहले बात करते है महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम की जिसने हरिका द्रोणावल्ली के बिना आज एक रोमांचक मुक़ाबले में तजाकिस्तान को पराजित किया ,टीम की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें अंटोनोवा नड़हड़ा को पराजित कर टीम को पहली जीत दिलाई

और उसके बाद वैशाली नें सबरीना अबरोवा को

तो भक्ति कुलकर्णी नें मुतरीबा होतामी को मात देते हुए टीम को जीत दिला दी

पर तानिया सचदेव सैदोवा रुख्शोना के खिलाफ मुश्किल मे नजर आ रही थी पर तानिया नें गज़ब की वापसी करते हुए मैच में वापसी के लिए प्रयास किए और छह घंटे और 103 चालों तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए टीम को 4-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने वाली जीत दिला दी । 

Round 1 on 2022/07/29 at 1500
Bo.80
  Tajikistan (TJK )
Rtg-1
  India (IND )
Rtg0 : 4
1.1WFM
Antonova, Nadezhda
1832-GM
Koneru, Humpy
25860 - 1
1.2
Abrorova, Sabrina
1799-IM
Vaishali, R
24420 - 1
1.3
Saidova, Rukhshona
1624-IM
Tania, Sachdev
23990 - 1
1.4
Hotami, Mutriba
1846-IM
Kulkarni, Bhakti
23730 - 1
Round 2 on 2022/07/30 at 1500
Bo.1
  India (IND )
Rtg-40
  Argentina (ARG )
Rtg0 : 0
1.1GM
Koneru, Humpy
2586-WIM
Zuriel, Marisa
2174
1.2IM
Vaishali, R
2442-WFM
Campos, Maria Jose
2185
1.3IM
Tania, Sachdev
2399-WFM
Borda Rodas, Anapaola S.
2183
1.4IM
Kulkarni, Bhakti
2373-WIM
Sarquis, Maria Belen
2072

आज भारत की महिला टीम अर्जेन्टीना के खिलाफ जेठे दर्ज करने उतरेंगी !

वहीं भारत की महिला बी टीम नें वेल्स को तो

महिला सी टीम नें हाँग काँग को 4-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत कर ली है । 

महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले 

भारत की पुरुष टीम नें शानदार खेल दिखाया ,मुख्य टीम आज शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के बिना उतरी और उसनें जिम्बावे को क्लीन स्वीप करते हुए हराया

टीम के लिए विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , सुनील नारायनन और अनुभवी कृष्णन शशिकिरण नें जीत दर्ज की ,

युवा सनसनी टीम बी नें यूएई को 4-0 से हराया जिसमें निहाल सरीन ,अधिबन भास्करन ,डी गुकेश और रौनक साधवानी नें जीत दर्ज की

,भारत की सी टीम नें सूडान को 4-0 से हराया और इस तरह पहले दिन भारत नें कुल 24 अंक बनाए । 

देखे पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले 

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का खास विश्लेषण पूरे छह घंटे चला 

मैच के पहले समय का यह विश्लेषण भी ना भूले 

इससे पहले आज भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नें पहली चाल चलकर खेल की औपचारिक शुरुआत की ! 


Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us