chessbase india logo

ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

by Niklesh Jain - 11/08/2022

भारत नें शतरंज ओलंपियाड के इतिहास का अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक साथ महिला और पुरुष वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया ,महिला वर्ग में उक्रेन नें स्वर्ण तो जॉर्जिया नें रजत पदक हासिल किया तो दूसरी और पुरुष वर्ग मे उज्बेकिस्तान नें स्वर्ण तो अर्मेनिया नें रजत पदक हासिल किया । हालांकि दोनों वर्गो में भारत के पास स्वर्ण हासिल करने का बेहद करीबी मौका था जिसे हम भुना नहीं सके और शायद यही अनुभव भविष्य की आधार शिला बनेगा । खैर भारत नें 7 व्यक्तिगत पदक लेकर भी अपना दबदबा दिखाया डी गुकेश और निहाल सरीन नें स्वर्ण ,अर्जुन एरिगासी नें रजत तो प्रग्गानंधा , वैशाली , तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख नें कांस्य पदक हासिल किया । खिलाड़ियों को नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम में पदक दिये गए । पढे यह लेख 

पूरुष और महिला वर्ग में भारत नें जीता कांस्य पदक 

गुकेश और निहाल को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक 

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारतीय शतरंज टीम को पुरुष और महिला दोनों वर्गो में कांस्य पदक हासिल हुआ है जबकि टीम नें व्यक्तिगत वर्ग में 2 स्वर्ण ,1 रजत और 4 कांस्य पदक हासिल करते हुए शतरंज ओलंपियाड इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है । 

महिला टीम स्पर्धा में हाथ से निकला स्वर्ण ,पर जीतकर भी यूएसए को नहीं मिला पदक 

हालांकि भारत अंतिम दिन तक स्वर्ण पदक का प्रमुख दावेदार था लेकिन अंतिम दिन भारत को यूएसए के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा और इस स्थिति में भारत को पीछे छोड़ते हुए उक्रेन नें स्वर्ण तो जॉर्जिया नें रजत पदक पर कब्जा जमा लिया । उक्रेन नें पोलैंड को 3-1 से तो जॉर्जिया नें अजरबैजान को 3-1 से मात देते हुए कुल 18 अंको के साथ प्रतियोगिता का समापन किया । भारत के लिए कोनेरु हम्पी नें गुलरुखबीगिम तोखिरजोनोवा से तो आर वैशाली नें इरिना कृष से ड्रॉ खेला जबकि तानिया सचदेव यिप क्रासिया से तो भक्ति कुलकर्णी ताटेव अबरहमयन से पराजित हो गयी और भारत 1-3 से मुक़ाबला हार गया और 17 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा ।

महिला वर्ग में भारत का यह पहला ओलंपियाड पदक है । 

पुरुष वर्ग में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराया 

पुरुष वर्ग में भारत की बी टीम नें जर्मनी को 3-1 से पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ,कल उज्बेकिस्तान के हाथो अंतिम समय में 2-2 से मुक़ाबला ड्रॉ होने से भारत उज्बेकिस्तान और अर्मेनिया से 1 अंक पीछे होकर स्वर्ण पदक की दौड़ में पिछड़ गया था और आज उज्बेकिस्तान नें स्पेन को 2.5-1.5 से तो अर्मेनिया नें नीदरलैंड को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए 19 अंको के साथ क्रमशः स्वर्ण और रजत पदज अपने नाम किया । भारत की बी टीम में गुकेश नें विन्सेंट केमर तो प्रग्गानंधा नें स्वाने रुसमुस से ड्रॉ खेला जबकि निहाल सरीन नें मेथ्यु ब्लूबम को रौनक साधवानी नें निसीपियनू डिटर को मात देते हुए टीम को 3-1 से जीता दिया । भारत की प्रमुख टीम नें आज यूएसए से 2-2 से ड्रॉ खेला और चौंथे स्थान पर रही जबकि यूएसए को पाँचवाँ स्थान हासिल हुआ । 

पुरुष वर्ग में भारत के लिए यह शतरंज ओलंपियाड का दूसरा कांस्य पदक है 

गुकेश और निहाल को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक 

टीम स्पर्धा में दो कांस्य जीत नया इतिहास बनाने वाली भारतीय टीम नें व्यक्तिगत तौर पर भी 7 पदक जीतकर नया इतिहास बना दिया इससे पहले  भारत नें किसी भी ओलंपियाड में अधिकतम 2 व्यक्तिगत पदक हासिल किए थे । डी गुकेश नें पुरुष वर्ग के पहले बोर्ड पर 11 मैच खेलकर ,8 जीत ,2 ड्रॉ और 1 हार के साथ 9 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया तो निहाल सरीन नें दूसरे बोर्ड पर 10 मैच खेलकर 5 जीत और 5 ड्रॉ से अविजित रहकर 7.5 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि तीसरे बोर्ड पर 11 मैच खेलकर 8.5 अंक बनाने वाले अर्जुन एरिगासी को रजत पदक तो 9 मैच खेलकर 6.5 अंक बनाने वाले प्रग्गानंधा को कांस्य पदक मिला । वहीं महिला वर्ग में तीसरे बोर्ड पर आर वैशाली , चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव और पांचवें बोर्ड पर दिव्या देशमुख नें कांस्य पदक हासिल किया । 

विडियो गैलरी 

गुकेश का स्वर्ण पदक 

निहाल का स्वर्ण पदक 

अर्जुन को रजत टीपी प्रग्गा को मिला कांस्य 

तानिया को मिला कांस्य पदक 

भारत की विजेता टीम को तामिलनाडु सरकार नें एक करोड़ रुपेय देकर सम्मानित किया 


 


Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us