chessbase india logo

ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

by Niklesh Jain - 08/08/2022

शतरंज की बाज़ियाँ हर रोज होती है पर कोई ऐसी बाजी जिसमें आपके देश के शतरंज का भविष्य छुपा हो हर रोज नहीं हुआ करती, खासतौर पर साँसो को रोक देने वाली बाजी ,ऐसी एक बाजी कल 44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत के आर प्रग्गानंधा और अजरबैजान के वासिफ़ दुरबायली के  बीच खेली गयी जिसमें प्रग्गानंधा नें बेहद रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ भारत का मैच ड्रॉ करा दिया बल्कि देश के स्वर्ण पदक की उम्मीद बचाए रखी है । आज भारत की बी टीम को उज्बेकिस्तान की चुनौती पार करनी होगी वहीं कल ब्राज़ील पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाली भारत की प्रमुख टीम आज ईरान को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि कल पोलैंड से हारने के बाद भारत की महिला टीम आज जीत से वापस शीर्ष पर लौटने की कोशिश करेगी । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड नौवा दिन 

रोमांचक मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें जीती हारी बाजी ,गोल्ड की उम्मीद बरकरार 

44वें शतरंज ओलिम्पियाड में भारत के लिए सबसे कठिन दिन साबित हुआ पर अच्छी बात यह है की भारत के लिए पुरुष और महिला दोनों वर्गो में पदक की उम्मीद बरकरार है । भारत की महिला टीम को आज पोलैंड के हाथो 1.5-2.5 अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष ए टीम नें ब्राज़ील को 3-1 से हराया और बी टीम नें एक बेहद मुश्किल मुक़ाबला अजरबैजान से ड्रॉ खेला । 


प्रग्गानंधा नें बचाई भारत की उम्मीद 

पुरुष वर्ग में सबसे आगे चल रही भारत की बी टीम एक समय अजरबैजान के सामने हार की कगार पर पहुँच गयी थी और भारत की गोल्ड जीतने की उम्मीद धूमिल पड़ती नजर आ रही थी पर अंतिम समय में एक बेहद मुश्किल बाजी में प्रग्गानंधा नें निजात अबासोव को पराजित करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया ।

आज गुकेश नें  ममेद्यारोव से और

निहाल नें ममेदोव से अपनी बाजी ड्रॉ खेली

जबकि रौनक को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था ।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सबसे आगे चल रही अर्मेनिया को उज्बेकिस्तान नें 3-1 से हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया जबकि भारत की ए टीम नें ब्राज़ील की 3-1 से हराकर शानदार वापसी करते हुए चौंथा स्थान हासिल कर लिया । अब कल जब भारत की बी टीम उज्बेकिस्तान के सामने होगी तो उसके पास जीत दर्ज कर आगे जाने का मौका होगा । 

Rank after Round 9 - Open

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
114UZB
UzbekistanUZB972016302,528,5101
211IND
India 2IND2971115286,527,5101
312ARM
ArmeniaARM971115242,523105
42IND
IndiaIND96211427824,5104
57NED
NetherlandsNED96211426625,5100
66AZE
AzerbaijanAZE962114252,52498
721TUR
TurkeyTUR96211424825,596
813IRI
IranIRI962114246,524100
91USA
United States of AmericaUSA962114235,521,5107
1023SRB
SerbiaSRB9702142132392
1115FRA
FranceFRA9531132442498
1218CZE
Czech RepublicCZE9612132402687
134ESP
SpainESP961213238,524,595
1410ENG
EnglandENG961213237,523,598
158UKR
UkraineUKR9531132272490
1622ISR
IsraelISR961213226,524,593
179GER
GermanyGER961213224,522,599
1826ITA
ItalyITA961213223,52494
1919HUN
HungaryHUN961213219,52488
2048MDA
MoldovaMDA95311321923,595

महिला टीम को आज पोलैंड के हाथो 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा , हरिका , हम्पी और तानिया के मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि वैशाली को ओलिविया से हार का सामना करना पड़ा जिन्होने लगातार अपनी नौवीं जीत हासिल की । पर भारत टीम अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार है ,चूंकि भारत उक्रेन और जॉर्जिया से मुक़ाबले खेल चुका है जबकि पोलैंड को खेलना है भारत अभी भी अपने दो मैच जीतकर गोल्ड हासिल कर सकता है। 

Rank after Round 9 - Women

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
14POL
PolandPOL97111528927101
21IND
IndiaIND97111526624,5105
310KAZ
KazakhstanKAZ97111526025100
43GEO
GeorgiaGEO97111525524103
52UKR
UkraineUKR95401427225105
66AZE
AzerbaijanAZE962114255,524,5102
79ARM
ArmeniaARM9702142542696
88GER
GermanyGER970214239,52592
932INA
IndonesiaINA9702142332690
1011IND2
India 2IND2961213247,52596
1128MGL
MongoliaMGL96121324724102
1215BUL
BulgariaBUL96121324424,5100
137USA
United States of AmericaUSA961213236,525,590
1434SWE
SwedenSWE9612132122489
1517NED
NetherlandsNED96121320921,5100
1616IND3
India 3IND3961213208,522,595
1714CUB
CubaCUB9612132012294
1822SVK
SlovakiaSVK961213170,52093
1913ESP
SpainESP9522122322592
2020ROU
RomaniaROU95221223221105

Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us