सेंट लुईस रैपिड : कार्लसन नें लगाई जीत की हैट्रिक
सेंट लुईस रैपिड शतरंज के दूसरे दिन पहले दिन के स्टार लेवोन अरोनियन और पेंटाला हरिकृष्णा फीके नजर और आए और मेगनस कार्लसन नें लगातार तीन जीत के सहारे पहला स्थान हासिल कर लिया । कार्लसन नें दूसरे दिन अरोनियन और हरिकृष्णा के अलावा दोमिंगेज पेरेज को भी मात देते हुए 1 अंक की साफ बढ़त हासिल कर ली । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए दिन की शुरुआत ही रूस के इयान नेपोंनियची के हाथो हार से हुई अरोनियन से उन्होने ड्रॉ खेला और फिर कार्लसन से पार नहीं पा सके । दूसरे दिन वेसली सो और नेपोंनियची नें भी अच्छा खेल दिखाया और वह भी अभी ख़िताबी दौड़ मे शामिल है । अंतिम दिन तीन और राउंड खेले जाएँगे और देखना होगा की कौन बाजी मारता है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार दूसरे दिन रात 11.30 से 12.30 तक सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
सेंट लुईस रैपिड – जीत की हैट्रिक से कार्लसन नें बनाई बढ़त
सेंट लुईस ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जोरदार लय मे नजर आए और लगातार तीन मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर पहुँच गए है । मेगनस कार्लसन नें दूसरे दिन हुए तीन मुकाबलों मे पहले सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग मे 34 चालों मे मात दी तो उसके बाद काले मोहरो से अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को फिलिडर ओपनिंग मे 41 चालों मे हारा दिया ।
तीसरा मुक़ाबला था भारत के पेंटाला हरीकृष्णा से और इस बार काले मोहरो से खेल रहे पेंटाला की कारो कान ओपेनिंग कार्लसन के सामने बिखर गयी और उन्हे मात्र 31 चालों मे हार स्वीकार करनी पड़ी ।
हरीकृष्णा जो कल तक सबसे आगे चल रहे थे उन्हे इससे पहले दिन की शुरुआत मे रूस के इयान नेपोंनियची से भी हार का सामना करना पड़ा था जबकि लेवोन आरोनियन से उन्होने मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।
दूसरे दिन अंक तालिका मे अमेरिका के वेसली सो नेपोंनियची के साथ बेहतर करते नजर आए ।
राउंड 6 के बाद मेगनस कार्लसन 9 अंक के साथ पहले ,8 अंक के साथ नेपोंनियची और वेसली सो सयुंक्त दूसरे स्थान पर है ,लेवोन आरोनियन 7 अंक ,हरीकृष्णा 6 अंक , अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक, जेफ्री जियांग और हिकारु नाकामुरा 5 अंक ,दोमिंगेज पेरेज 4 अंक तो अलीरेजा फिरौजा 3 अंक बनाकर खेल रहे है, अब अंतिम दिन 3 राउंड और खेले जाएँगे ।
हिन्दी भाषा मे शतरंज की हर खबर और मुक़ाबले को देखने के लिए सबस्क्राइब करे