सेंट लुईस ब्लिट्ज - हरिकृष्णा की कार्लसन पर शानदार जीत
कभी कभी आपका एक मुक़ाबला आपके पूरे टूर्नामेंट को सफल बना देता है और ऐसा ही कुछ हुआ कल भारत के नंबर 2 क्लासिकल शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा के साथ जिन्होने सेंट लुईस चैंपियनशिप के ब्लिट्ज मुकाबलों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर अपने खेल जीवन की पहली जीत दर्ज की । यह जीत और खास तब बन गयी जब उन्होने यह जीत एक बेहतरीन खेल और खासतौर पर एंडगेम मे हासिल की । वैसे हरि ब्लिट्ज शतरंज के लिए ज्यादा जाने नहीं जाते है और इस टूर्नामेंट मे 9 राउंड मे अब तक 2 जीत और 3 ड्रॉ हासिल कर पाये पर मेगनस कार्लसन के उपर मिली उस जीत नें उनके लिए इस टूर्नामेंट को सार्थक बना दिया है । लगातार चौंथे दिन रात को 11.30 से 2 बजे तक इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख ।
भारत के हरिकृष्णा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया
कल से शुरू हुए सेंट लुईस ब्लिट्ज शतरंज के पहले दिन भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें एक ऐसा मुक़ाबला जीता जिससे भारत के सभी शतरंज प्रेमी उत्साह से भर गए । 18 राउंड के ब्लिट्ज मुक़ाबले मे पहले दिन 9 मुक़ाबले खेले गए और इसी के तीसरे राउंड मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया । हरिकृष्णा के खेल जीवन मे पहली बार उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन को मात दी है ।
सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन डिफेंस मे हरिकृष्णा नें शानदार ओपेनिंग के बाद खेल पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली और फिर कार्लसन के राजा के उपर आक्रमण कर दिया जबाब मे कार्लसन के बचाव करने पर मोहरो की अदला बदली करते हुए खेल को हाथी और ऊंट के एंडगेम मे ले गए जहां पर उन्होने दो प्यादो की बढ़त बना ली और अंत मे एक और प्यादा मारते हुए 63 चालों मे शानदार जीत हासिल की ।
देखे हरिकृष्णा की इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
हालांकि हरिकृष्णा ने लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं गया और खेले गए 9 मैच मे उन्होने 2 मैच जीते तो 3 ड्रॉ खेले जबकि 4 मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।
पहले दिन के खेल के बाद 6.5 अंक बनाकर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन पहले ,5.5 अंक बनाकर अमेरिका के नाकामुरा दूसरे तो 5 अंक बनाकर रूस के इयान नेपोंनियची टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर है । अन्य खिलाड़ियों मे अमेरिका के वेसली सो 5 अंक ,अमेरिका के जेफ्री जियांग और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 4.5 अंक ,भारत के हरिकृष्णा,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज और फीडे के अलीरेजा फिरौजा 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।
लगातार हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इन मैच का देर रात सीधा प्रसारण और विश्लेषण जारी है
इंटरनेशनल मास्टर नूबैरशाह और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन का विश्लेषण आज भी देखने के लिए सबस्क्राइब करे चैनल को