chessbase india logo

सेंट लुईस रैपिड & ब्लिट्ज़ : कार्लसन - सो सयुंक्त विजेता

by Niklesh Jain - 20/09/2020

सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का समापन कल रात को अंतिम 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के साथ हो गया और नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें सयुंक्त रूप से यह खिताब अपने नाम कर लिया दोनों खिलाड़ी रैपिड और ब्लिट्ज़ मे कुल मिलाकर 24 अंक बनाने मे कामयाब रहे और सेंट लुईस क्लब के नियमानुसार दोनों को सयुंक्त विजेता घोषित करते हुए पूरुष्कार राशि को बराबर बराबर दोनों मे बाँट दिया गया । खैर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सातवे स्थान पर रहे पर उनके खिलाफ रूस के नेपोंनियची की खेल भावना नें सभी का ध्यान आकर्षित किया । एक बार फिर रात्री 11.30 बजे से 2 बजे तक इस टूर्नामेंट का सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख 

मेगनस कार्लसन और वेसली सो बने सेंट लुईस रैपिड ब्लिट्ज़ सयुंक्त विजेता 

सेंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के नाम सयुंक्त रूप से रहा और दोनों खिलाड़ियों मे कुल 90000 अमेरिकन डॉलर को 45000 डॉलर प्रति खिलाड़ी करके बाँट दिया गया । दरअसल रैपिड मे आखिरी राउंड मे कार्लसन को पीछे छोड़कर वेसली सो विजेता बन गए थे और ब्लिट्ज़ मे कार्लसन को ना सिर्फ खिताब जीतना था बल्कि 1.5 की बढ़त वेसली से बनानी थी पर ऐसा नहीं हुआ और दोनों खिलाड़ियों के बीच रैपिड और ब्लिट्ज़ के कुल मिलाकर 24 अंक रहे ।

अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 21 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हे 35000 अमेरिकन डॉलर का पुरुष्कार दिया गया । 18.5 अंक के साथ अर्मेनिया ले लेवोन अरोनियन और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक सयुंक्त चौंथे स्थान पर रहे और दोनों लो 27000 डॉलर का पुरुष्कार दिया गया । रूस के इयान नेपोंनियची 18 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए 20000 डॉलर अपने नाम करने मे कामयाब रहे

अब बात भारत के पेंटाला हरिकृष्णा की जो अमेरिका के जेफ्री जियांग के साथ सयुंक्त सातवे स्थान पर रहे और उन्हे 14000 अमेरिकन डॉलर का पुरुष्कार मिला । हरि के लिए ब्लीट्ज़ का आखिरी दिन निराशाजनक रहा और अंतिम 9 ब्लीट्ज़ मे उन्हे 4 हार 1 जीत और 4 ड्रॉ का परिणाम मिला । फीडे के अलीरेजा फिरौजा और अमेरिका के लिनियर दोमिंगेज को 12.5 अंक बनाने पर सयुंक्त नौवा स्थान और 11000 डॉलर का पुरुष्कार दिया गया ।

हरिकृष्णा को एकमात्र जीत मिली युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग के खिलाफ और इस तरह हरिकृष्णा नें उन्हे लगातार दूसरी बार ब्लिट्ज़ मे मात दी 

हालांकि नेपोमनियची के साथ हुआ उनका मुक़ाबला खास चर्चा मे रहा जब एक अच्छी स्थिति मे हरि नें माऊस स्लिप के चलते अपना पूरा हाथी ही मुफ्त मे दे दिया । और नेपो नें इस तकनीकी गलती मानते हुए तुरंत हरिकृष्णा को ड्रॉ का प्रस्ताव देते हुए एक शानदार खेल भावना का परिचय दिया 

मेगनस के खिलाफ इस बार हरिकृष्णा नें बेहद आक्रामक खेल खेलने की कोशिश की पर मेगनस नें सही बचाव करते हुए मैच जीत लिया 

इस मैच मे क्या कुछ हुआ देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के इस विशेष विडियो मे

देखे इस टूर्नामेंट के सभी मुक़ाबले 

 

 



Contact Us