
विश्व चैंपियनशिप R11 : नेपो के बढ़ते कदम क्या डिंग करेंगे वापसी ?
25/04/2023 -कजकिस्तान के अस्ताना में एक नया विश्व शतरंज चैम्पियन मिलेगा जो की 17वां विश्व चैम्पियन होगा यह बात हम पिछले कुछ माह से जानते है लेकिन अब वह विश्व चैम्पियन कौन होगा यह जानने का वक्त करीब आ गया है जी हाँ अगले चार दिन में रूस के यान नेपोमनिशी और चीन के डिंग लीरेन में से कोई एक शतरंज के इस सर्वोच्च शिखर पर हमेशा के लिए अपना नाम लिखा देगा । फिलहाल 11 राउंड ड्रॉ समाप्त होने के बाद तराजू का पडला नेपोमनिशी की और झुका हुआ है पर अगले तीन राउंड में डिंग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और ऐसे में हम कह सकते है की फिलहाल यह तूफान के पहले की शांति है । पढे यह लेख .... Photo 📸 Stev Bonhage