विश्व रैपिड 2023 : अर्जुन और विदित नें सम्हाला मोर्चा
आखिरकार वर्ष 2023 के आखिरी सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आगाज हो गया , फीडे विश्व रैपिड का आरंभ पहले दिन पुरुष वर्ग में पाँच राउंड से हुआ जिसके बाद वर्तमान विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , चीन के यू यांगयी , बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव के साथ भारत के विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी भी 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , फीडे ग्रांड स्विस के बाद लगातार विदित का शानदार प्रदर्शन जारी है तो अर्जुन फीडे कैंडिडैट पहुँचने की अपनी आखिरी उम्मीद के लिए पूरा ज़ोर लगाते नजर आ रहे है । खैर कई शानदार मुकाबलों के अलावा पहले दिन यान नेपोमनिशी का कार्लसन के लिए दिया गया बयान भी सुर्खियों में रहा । पढे यह लेख फोटो चेसबेस इंडिया और फीडे
विश्व रैपिड शतरंज : कार्लसन के साथ अर्जुन और विदित भी सयुंक्त बढ़त पर
समरकन्द , विश्व रैपिड शतरंज में पुरुष वर्ग में पहले दिन कुल पाँच राउंड खेले गए जिसके बाद विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन 4 जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 4.5 अंक बनाकर 4 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।
कार्लसन नें पांचवें राउंड में लगातार चार जीत दर्ज कर चुके यूएसए के तैमूर गरेव को पराजित करते हुए वापस बढ़त में स्थान बनाया इससे पहले कार्लसन नें चौंथे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू को मात दी थी ।
भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन एरिगासी , विदित गुजराती नें पहले दिन दमदार खेल दिखाया और ये दोनों खिलाड़ी भी चार जीत और एक ड्रॉ के साथ 4.5 अंक बनाने में सफल रहे । अर्जुन नें पांचवें राउंड में रूस के मकसीम मलखटकोव को मात दी , अर्जुन अब छठे राउंड में चीन के यू यांगयी से मुक़ाबला खेलेंगे ।
तो विदित नें स्पेन के मकसीम चिगेव को पराजित किया । अब अगले राउंड में विदित का सामना विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन से होगा
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भारत सुब्रमण्यम भी 4 अंको पर खेल रहे है और आज उनका सामना हमवतन सन्दीपन चंदा से होगा जो भी 4 अंको पर खेल रहे है ।
Vishy Anand: “If I played a game like this, I would publish a book just of this game!”
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 26, 2023
“I have no idea what’s going on!”
“Is this even a position, I mean what is this?”
“This game was a masterpiece!”
“I have just been blown away. It started with the game of the day, and a few… pic.twitter.com/hQoyrU92R8
इससे पहले तीसरे राउंड के दौरान हुए एक मुयकबले को विश्वनाथन आनंद नें इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खेल करार दिया आप भी देखे इस मुक़ाबले को
To make it clear, none of the participants of the RB championship have been granted with special conditions and even if in between rounds any of the players has been provided with an access to external premises as per the invitation of FIDE officials, full fair play control has… https://t.co/xX6hPlYkQQ
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 26, 2023
फीडे और नेपो की यह बातचीत भी बहुत चर्चा में रही