विश्व महिला रैपिड : वैशाली की लय बरकरार
उज्बेकिस्तान के समरकन्द में शुरू हुई फीडे विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन चार राउंड खेले गए और भारतीय खिलाड़ियों नें कुल मिलाकर मिला जुला प्रदर्शन किया । हालांकि पहले दिन एक बार फिर आर वैशाली शानदार लय में नजर आई और इस बार सफतौर पर ग्रांड मास्टर बनने और फीडे ग्रांड स्विस जीतने के बाद उनका बढ़ा हुआ आत्मविश्वास नजर आ रहा है । वैशाली नें पहले दिन 3 जीत दर्ज की जबकि एक बाजी ड्रॉ खेली और फिलहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । वहीं भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें भी पहले दिन 3 अंक अर्जित किया उन्हे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा तो पद्मिनी राऊत नें चौंथे राउंड में दिव्या देशमुख को पराजित कर तीसरा अंक बनाया । 11 राउंड की इस विश्व रैपिड चैंपियनशिप में आज दूसरे दिन भी चार राउंड खेले जाएंगे । पढे यह लेख , फोटो चेसबेस इंडिया / फीडे
विश्व महिला रैपिड शतरंज: पहला दिन : वैशाली नें दिखाया दम
समरकन्द ( निकलेश जैन ) शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में आज से रैपिड वर्ग के मुक़ाबले खेले गए । 11 राउंड के महिला वर्ग में पहले दिन रैपिड के कुल चार राउंड खेले गए जिसके बाद
फिलहाल चीन की ज़ू जिनर और बुल्गारिया की शालिमोवा नुर्ग्यूल अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है और दूसरे दिन पांचवें राउंड में दोनों ही आपस में मुक़ाबला खेलेंगी ।
भारतीय खिलाड़ियों में वैशाली आर नें पहले दिन 3.5 अंक जोड़े और फिलहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है , इस दौरान वैशाली नें सिर्फ पोलैंड की ओलिविया किओलबसा से ड्रॉ खेला जबकि बाकी तीनों मुक़ाबले जीते ।
भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी 3 जीत और 1 हार के साथ 3 अंक बनाकर खेल रही है ।
चार राउंड के बाद अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पद्मिनी राऊत भी 3 अंको पर है , उन्होने चौंथे राउंड में दिव्या देशमुख को मात दी तो तीसरे राउंड में हरिका से ड्रॉ खेला
सौम्या स्वामीनाथन 2.5 ,हरिका द्रोणावल्ली , दिव्या देशमुख , वार्षिनी एस 2 अंक बनाकर खेल रही है
देखे सभी मुक़ाबले
Pairings/Results
Round 5 on 2023/12/27 at 1500